पिंडरा/संसद वाणी : मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज के जीत पर तहसील पिंडरा के वकीलों ने जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
मतगणना पूर्ण होने पर सायंकाल में पिंडरा तहसील के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत होने पर समर्थित अधिवक्ता एकत्र हुए और जीत का जश्न मनाया और कहाकि पिंडरा व मछलीशहर की जनता ने हवाई जहाज से जनता को देखने वाले नेता को हवाई यात्रा पर भेज दिया है। जो जनता से जुड़ेगा वही जीतेगा।
इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष एडवोकेट श्रीनाथ गोंड़, शिवपूजन सिंह, राजेश पटेल, मनोज शुक्ला, विजय शर्मा,शोभा राजभर, श्रीप्रकाश मिश्रा, जयचंद, रमेश यादव, अरुण दुबे समेत अनेक लोग रहे।
वही दूसरी तरफ फूलपुर में वरिष्ठ सपा नेता शीतला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया। इस दौरान प्रमोद उर्फ गुड्डू राजभर, रविन्द्र यादव, पंकज यादव, सुरेश यादव, अरविंद पटेल, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, बाबा यादव समेत अनेक सपा कार्यकर्ता रहे।
सिंधोरा में सपा नेता प्रमोद यादव के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर नाचे और मुह मीठा कराया। इस दौरान पप्पू यादव, सतीश यादव, शारदा यादव, राकेश यादव, महेंद्र राजभर, मनोज यादव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।