चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर: तीन बहनें और एक युवक झुलसा, एक बालिका की मौत, मचा कोहराम…

ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/शहाबगंज/संसद वाणी:
जनपद चंदौली के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत रसिया और पाल पुर गांव में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। बता दें कि मंगलवार की शाम हल्की बारिश के साथ कड़कड़ाती आकाशीय बिजली की चपेट में आकर रसिया गांव की तीन बहनें झुलस गई। एक बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व अन्य दो की हालत प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य है। वहीं पालपुर गांव में एक युवक भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया, जिसका उपचार चकिया संयुक्त चिकित्सालय पर जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परिजनों के अनुसार तीनों बहनें गेहूं कटाई कर घर वापस आ रही थीं तभी रास्ते में हल्की बूंदा – बांदी के दौरान आकाशीय बिजली ने कहर ढाया।

बता दें कि रसिया गांव निवासी बुद्धू पासवान की छह संताने हैं। जिसमें पांच लड़कियां और एक लड़का है। दो लड़कियों की शादी हो चुकी हैं। वहीं जुड़वा बहन लाजो, काजल के साथ किंजल गेहूं की कटाई के बाद वापस घर लौट रहीं थीं की अचानक हल्की बूंदा – बांदी के साथ कड़कड़ाती आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीनों बहनें झुलस गई। घटना में बुद्धू पासवान की सबसे छोटी बेटी कुमारी लाजो ( 16 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो बहनें प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य बताई जा रहीं हैं। घटना के पश्चात आनन – फानन में ग्रामीणों ने उन्हें चकिया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा बालिका लाजो की मौत की पुष्टि होने पर सूचना मिलते ही पुलिस ने बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

फाईल फोटो


घटना के संबंध में मृत बालिका लाजो के मामा संजीवन पासवान ने बताया कि लाजो परिवार में सबसे छोटी थी। अभी उसने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने शासन – प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की। वहीं इस संबंध में रसिया के ग्राम प्रधान तालिब अनवर ने बताया कि गेहूं कटाई के बाद घर आ रही बालिकाओं पर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। बालिकाएं सगी बहनें थीं। मौके पर लाजो की मौत हो गई है और दो बहने इलाज के बाद सामान्य हैं। सूचना मिलते ही चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने चकिया संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचकर आकाशीय बिजली के कहर का शिकार बने युवक और युवतियों का हाल जाना और उचित कार्रवाई के आश्वासन दिए।

More From Author

केजरीवाल, बीआरएस नेता कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में जानें देश की बड़ी खबरें

चुनावी प्रचार के क्रम में नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन, चंदौली से भाजपा प्रत्याशी को जीतने की हुई अपील…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *