पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत इंदरपुर में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीओ कृषि राहुल यादव द्वारा किसानों को मक्का की खेती पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि मक्का एक ऐसी फसल है जो वर्ष के तीनो सीजन ‌ (रबी, खरीफ, एवं जायद) में खेती कर सकते हैं ।

किसान भाई वैज्ञानिक तरीके से मक्का की फसल उगाकर धान की तुलना में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मक्का की खेती करके किसान कम पानी कम उर्वरक एवं कम लागत से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम में कृषि विभाग के कुलदीप वर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, विभांशु मौर्य, सत्यम कुमार, लालबहादुर पटेल, हेमलता,राजेश यादव, धीरज, सूर्य प्रकाश तथा प्रमुख किसान दशरथ मौर्य व राजनाथ के साथ 60 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here