विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी :
उत्तर प्रदेश रोल बाल खेल संघ के तत्वाधान में आगरा में 16 से 18 अगस्त तक आयोजित 17 वीं सब- जूनियर (U-14) राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे वाराणासी ने मेरठ को 4-1 के गोल से हराकर सेमी फाइनल्स में प्रवेश किया और कांस्य पदक हासिल किया l जिसमें तनिष्का, साक्षी, विद्या, कोमल, अन्वेशा आदि थे l बालक वर्ग में वाराणसी ने मेरठ को 8-1 गोल से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया l जिसमें विनायक, आयुष , दीपेश, सूरज, यथार्थ, प्रियांशु, अभिमन्यु, हार्दिक, अपूरव, ऋषब, सहर्ष आदि थेl प्रतियोगिता में पवन टीम कोच एवं राजेश और विनोद जी मैनेजर रहे l वाराणसी रोल बॉल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि बालक वर्ग में विनायक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।उत्तर प्रदेश रोल बाल एसोसिएशन के चेयरमैन राहुल सिंह ने बच्चों की जीत पर उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी। टीम मैनेजर एम भावना ने बताया की खिलाडियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इनमे से पुणे में आयोजन होने वाली राष्ट्रीय स्तर चैंपियनशिप के लिए चयनित होंगे l
इस उपलब्धि पर रोल बॉल संघ कए पदाधिकारीगण शैलेश त्रिवेदी, रीना सिंह, नीलू मिश्रा, राकेश कुमार पाण्डेय, विजया पाण्डेय, बृजेश सिंह, संदीप सिंह, श्याम जी, अरविन्द चक्रवाल, सुनीता तिवारी, आर बी मौर्य , मनोज कुशवाहा, आर बी यादव आदि ने खिलाडियों को बधाईयां दी और उज्जवल भविष्य की कमाना की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here