पिंडरा/संसद वाणी : कोलकाता के लेडी डॉक्टर के खिलाफ हुई हैवानियत को लेकर मंगलवार को सायंकाल में हिरामनपुर के ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध जताया।
मंगलवार हिरामनपुर स्थित डीह बाबा से हिरामनपुर बाजार तक निकले कैंडिल मार्च पर प0 बंगाल के सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुई मृत डॉक्टर के साथ हैवानियत में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान घटना को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा।
इस दौरान डॉ शिव सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रभात सिंह, किशन सिंह, दीपू, सेराज खान, मुनौवर , अजहर, भीम मौर्य,राजेश सिंह, व सोनू समेत अनेक ग्रामीण रहे।
वही महगाव में भी डॉक्टर रेप मर्डर को लेकर भाजपाई ने भी कैंडिल मार्च निकालकर आक्रोश जताया और मृत पीड़िता के हत्यारों को कड़ी सजा की मांग की।इस दौरान भाजपा नेता रतन सिंह, मंडल मंत्री शशि मौर्या कल्लन सिंह बूथ अध्यक्ष आशुतोष सिंह विपुल राय रमन सिंह अनिल सिंह राजू पटेल सनोज पटेल दीपक गुप्ता रमेश गुप्ता अनेक लोग शामिल रहे।