पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सीबीएसई की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्रों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अभिभावक शिक्षक बैठक के बाद आयोजित मेधावी सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक संजीव सिंह ने कहाकि स्कूली शिक्षा आज भी महत्व रखता है। बिना कोचिंग के स्कूली शिक्षा पर निर्भर बच्चो द्वारा 90 से 100 फीसदी तक अंक लाना यह प्रमाणित करता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के इस सफलता के लिए बधाई दी। बताते चले कि उक्त स्कूल के छात्र छात्राओं का परिणाम हाईस्कूल व इंटर में शत प्रतिशत रहा। 80 से 100 फीसदी के बीच पाने वाले इंटर व हाईस्कूल के मेधावी छात्रों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षक अनिल सिंह ने स्कूली शिक्षा के अनुभव को शेयर करते हुए कोचिंग के तरफ 12 वी के बाद करने की सलाह दी। धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल रामानुज यादव व संचालन दिनेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर मनोबोध सिंह, अजय चौबे, विकास सिंह, सुरेश यादव, दीपमाला , नाहिद, सलमा, नीलम मौर्य, आरती सिंह, श्रद्धा , संजीव श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।