हाईवे पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत

घटना को लेकर हाईवे पर यातायात प्रभावित, दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार

संवाददाता:-सुशील चौरसिया

राजातालाब/संसद वाणी : मोहनसराय चौराहे के बगल में टोडरपुर गांव के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर रविवार की रात में लगभग 8 बजे मोहनसराय से राजातालाब की ओर जाते समय हरसोस गांव निवासी बाइक सवार 28 वर्षीय श्री प्रकाश कनौजिया नामक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर रोहनिया तथा राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के पास मिली मोबाइल के आधार पर उसके परिवार वालों को सूचित किया गया। घटना की सूचना पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया और रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी अध्यापक रामबली कनौजिया के तीन बेटों में मृतक श्री प्रकाश कनौजिया दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था। ये बनारस में गेल कंपनी में ड्यूटी करता था। ड्यूटी से घर वापस लौटते समय ट्रक से धक्का लगने के बाद असंतुलित होकर सड़क पर ट्रक के पहिए के नीचे सड़क पर गिर गया। ट्रक के पहिये से दबकर सिर कुचल जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद सूचना पाकर हाईवे पर गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों की हाईवे पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और वाहनों का आवागमन ठप हो गया। जिससे हाईवे के दोनों तरफ लंबी कतार में वाहनों की लाइन लग गई।

More From Author

बीएचयू चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा और सीमा चौधरी का सराहनीय प्रयास

हाइवे पर टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार अधिवक्ता की हुई मौत, पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *