पिंडरा/संसद वाणी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओ में से एक आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 साल से ऊपर के वृद्धजनो के इलाज हेतु 5 लाख रुपये का 50 आयुष्मान कार्ड का वितरण शनिवार को विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया।
पिण्डरा विधायक ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा वृद्धजनो को इस उम्र में इलाज के लिए 5 लाख रुपया का सुरक्षा मिल रहा है जिससे हर जरूरतमंद को दुःख का साया न पड़े। इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह,बीडीओ छोटेलल तिवारी, पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, दीपक सिंह, संदीप राय सहित लाभार्थी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डॉ वरुण कुमार ने बताया कि 50 चिन्हित बुजुर्गों को भी कार्ड जल्द वितरित होगा।