पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के मिराशाह निवासी राहुल सोनी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर के मोबाइल पर फोन कर माँ बहन को भद्दी भाषा में गाली देने का आरोप लगाते हुए थाना दिवस पर गुहार लगाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को थाना दिवस पर दिए तहरीर में राहुल सोनी ने आरोप लगाया कि उसके घर के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार बार मोबाइल फोन पर गाली गलौज देने के साथ अश्लील वीडियो और मेसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है। फोन करने पर गलत नाम पता बता कर गुमराह किया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 79 व 352 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।