विधायक ने ‘दो बूंद दवा’ पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

जनपद में रविवार को कुल 2,65,066 बच्चों ने ली पोलियोरोधी दवा


वाराणसी/संसद वाणी : पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथ दिवस पर रविवार को जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी। इसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद मेमोरियल चिकित्सालय (एसवीएम), भेलूपुर परिसर में बनाए गए बूथ पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान अभी पोलियो मुक्त नहीं हुये हैं, जिसके कारण हमारा देश पोलियो मुक्त होने के बावजूद भी यहां पोलियो रोधी दवाएं पिलायी जा रही हैं। आप सभी अभिभावक अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें, जिससे जनपद को पोलियो मुक्त रखा जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि रविवार को जनपद में कुल 2,65,066 बच्चों ने पोलियो की खुराक ली है| छह दिन तक चलने वाले इस अभियान में 5,68,511 बच्चे दवा पियेंगे। जबकि घर-घर भ्रमण के लिए कुल 1265 टीमें भी लगाई गई हैं। तथा 36 ट्रांजिट टीमें बनाई गई हैं| बूथ तक न पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए 9 दिसम्बर से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देने का काम होगा। इसके बाद भी अगर कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो उसे 16 दिसम्बर को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसलिए सतर्क रहें और अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें|

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या, अधीक्षक एसवीएम भेलूपुर डॉ क्षितिज तिवारी, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ चेल्सी, यूनिसेफ़ के डीएमसी डॉ शाहिद, यूएनडीपी की वीसीसीएम रीना वर्मा तथा अस्पताल के कर्मचारियों सहित जनसमुदाय के लोग उपस्थित रहे|

More From Author

सीएमओ कार्यालय के छत पर स्थित स्टोर कक्ष में लगी आग, फर्नीचर समेत कागजात हुए खाक, मचा रहा हड़कंप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया आरोग्य मेले और पोलियो अभियान का निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *