Doha Diamond League 2024: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में गोल्ड जीतने से चुक गए. इस बार उनसे 90 मीटर के थ्रो के उम्मीद थी

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में दूसरा स्थान पर रहे. वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके और एक बार फिर से 90 मीटर के थ्रो से चुक गए. उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका. चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच 88.38 मीटर के सात पहले स्थान पर रहे. उन्होंने अपने तीसरे अटैम्प्ट में 88.38 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका.

दोहा डायमंड लीग कतर के स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. नीरज ने अपने सीजन की शुरुआत दोहा से ही की. उन्होंने पिछले सीजन दोहा में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार नीरज ने खराब शुरुआत की, उनका पहला थ्रो फाउल गया.  उन्होंने दूसरे अटैम्प्ट में 84.93, तीसरे अटैम्प्ट में 86.24, चौथे अटैम्प्ट में 86.18, पांचवें अटैम्प्ट में 82.28 और आखिरी अटैम्प्ट में 88.36 मीटर लम्बा थ्रो फेंका, जोकि उनका बेस्ट रहा.

जैकब वाडलेच ने जीता गोल्ड 

गोल्ड जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 88.38 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका. उन्होंने पहले अटैम्प्ट में 85.87, दूसरे अटैम्प्ट में 86.93, तीसरे अटैम्प्ट में 88.38 और चौथे अटैम्प्ट में 84.04 मीटर लम्बा थ्रो फेंका. नीरज चोपड़ा 0.02 मीटर पीछे रह गए और गोल्ड जीतने से चुक गए. 

पिछले साल जीता था गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल दोहा डायमंड लीग में गोल्ड जीता था. नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर के साथ गोल्ड हासिल किया था. वहीं, दूसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक ने याकूब वादलेच रहे थे. इवेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर के थ्रो के सवाल पर कहा कि पिछले साल मैंने कहा था कि मैं 90 फेंकूंगा. इस साल, मैं कहना नहीं चाहता, मैं दिखाना चाहता हूं.

90 मीटर का थ्रो कब?

नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 90 मीटर के थ्रो पर बातचीत करते हुए कहा, पिछले साल मैंने कहा था कि मैं 90 फेंकूंगा. इस साल, मैं कहना नहीं चाहता, मैं दिखाना चाहता हूं. बता दें कि नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here