संवाददाता-: सुशील चौरसिया

वाराणसी/संसद वाणी : पैथोलॉजी विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में देश के 200 से अधिक डॉक्टर UPCYTOCON 2024 में भाग लेंगे। इसमे साइटोपैथोलॉजी की जांच की तकनीक और इसका जल्द विश्लेषण, रिपोर्टिंग और इसमें नई प्रगति जैसे कि डीएनए टेस्ट के बारे में भी बताया जाएगा। ये जानकारी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से आने वाले गेस्ट फैकल्टी देंगे। प्रो. नलिनी गुप्ता, पीजीआई. चंडीगढ़, प्रो. नुज़हत हुसैन, आर.एम.एल., लखनऊ, प्रो.भरत रेखी, टी.एम.एच., मुंबई, प्रो.दीपाली जैन. एम्स, नई दिल्ली, प्रो.आर.एन. राव, एस.जी.पीजीआई. आईएमएस, लखनऊ, प्रो. एस.सी.यू. पटने, एम.पी.एम.एम.सी.सी., वाराणसी, प्रो. आर.जी. डब्ल्यू, पिन्टो, गोवा मेडिकल कॉलेज, प्रो. एन. सिद्धराजू, जिपमर, पुडुचेरी भी व्याख्यान के द्वारा जानकारियां देंगे। विषयों में स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, पेनक्रियाज, थायरॉयड, फेफड़े के ट्यूमर आदि शामिल हैं।

15 सितंबर को कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जिसमें फ्लूइड साइटोपैथोलॉजी, सलिवरी ग्लैंड साइटोपैथोलॉजी और एचपीवी डीएनए की जांच का लाइव माइक्रोस्कोपी/डेमॉस्ट्रेशन होगा। इसमे प्रो. अनुराग गुप्ता, आर.एम.एल.आई.एम.एस. लखनऊ, प्रो. नलिनी गुप्ता, प्रो. प्रज्वला गुप्ता, प्रो. जकारिया चौधरी और डॉ. मोना बरगोत्या संचालन करेंगे।

अकादमी ऑफ़ साइटोलोजिस्ट यूपी चैप्टर के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी का संचालन प्रो. संदीप कुमार, प्रो. अमृता घोष कर, डॉ. दीपा रानी, डॉ. अंजू भारती, डॉ. महिमा यादव, डॉ. विकास कॅलशिया, डॉ. बितन नाइक, डॉ. अनु सिंह, डॉ. प्रतिष्ठा सेंगर एवं डॉ. नेहा सिंह करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here