आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपट्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता पति-पत्नी ने आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां दोनों का शव बंद कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है, मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र व गांव में मातम छा गया और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी रामसरिक उम्र लगभग 28 वर्ष की शादी बीते 27 अप्रैल 2024 को गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पीपर ताड़ी गांव निवासी संजू के साथ हुई थी। बताया जा रहा कि जब से शादी हुई पति पत्नी आपस में सामंजस्य के साथ रहते थे। आज सुबह भतीजी अपने चाचा के कमरे में गई और दरवाजा खोली तो चाची बेड पर सोई पड़ी थी और चाचा छत के पंखे पर दुपट्टा के सहारे लटका पड़ा था। यह मंजर देखकर उसने शोर मचाया तो परिजन मौके पर जुट गये और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, दोनों पति-पत्नी मृत पड़े थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर सीओ सगड़ी सहित रौनापार थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी घटना की छानबीन में जुटी हुई है, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि ससुराल के पक्ष के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। लड़की के मायका पक्ष के लोगों को सूचित कर दिया गया है जैसे ही तहरीर उनके द्वारा प्राप्त होगी उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अब तक की जांच में पता चला कि 4 महीने पहले दोनों की शादी हुई, घरेलू विवाद को लेकर आपस में दोनों का विवाद होता रहता था, इसी से परेशान होकर घटना कारित की गई। सभी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है, जो भी सूचना प्राप्त होगी उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।