पीड़िता के द्वारा आरोप लगाया गया कि कि मुझे चौकी पर से भगा दिया गया
संवाददाता /दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बी सी पॉइंट पर पैसा निकालने गए व्यक्तियों के द्वारा बी सी पॉइंट संचालिका से 13 जुलाई 13 ₹40000 की लूट की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमेली देवी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बी सी पॉइंट चोलापुर थाना क्षेत्र के अपने गांव सरैया गांव के चौराहे पर चलाती है जहां पर शाम को आए कुछ व्यक्तियों के द्वारा पैसा निकालने के बहाने बी सी संचालिका से पैसे की लूट की गई इसके बाद पीड़िता ने तत्काल इसकी शिकायत डायल 112 पर की गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा इसकी लिखित शिकायत स्थानीय चौकी पर जाकर करने को की गई
पीड़िता के द्वारा जब इसकी शिकायत स्थानिय चौकी पर की गई तो पीड़िता के द्वारा आरोप लगाया गया कि कि मुझे चौकी पर से भगा दिया गया और मुझे कहा गया कि फर्जी की लूट की सूचना लिखाने आई हो इसके बाद पीड़िता के द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की गई और इस मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई गई और इस मामले में कार्रवाई न होने के बाद पीड़िता के द्वारा उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई गई। और इस मामले में जब स्थानीय पुलिस से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह लूट की सूचना फर्जी है और आपसी विवाद बताया गया।