पिंडरा/संसद वाणी : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को श्री सरयू प्रसाद इण्टरमीडिएट कालेज, कठिराव में मातृशक्ति महासम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने राष्ट्र हित मे विवेक पूर्वक शत प्रतिशत मतदान करने व कराने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान लोकसभा मछली शहर स्थित विधान सभा पिण्डरा के 24 न्यायपंचायत से स्वास्थ्य शिक्षा, आजिविका स्वय॔ सहायता समूह, सामाजिक धार्मिक समाज निर्माण सम्बंधित कार्य से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओ उपस्थित रही।
इस दौरान खण्ड संघ चालक प्रेम , विभाग प्रचारक नितिन , विभाग सम्पर्क प्रमुख सुरेन्द्र, प्रगतिशील किसान हरिशंकर सिंह, पर्यावरणविद् आनन्द प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान राजु पटेल सेवा प्रमुख मुकेश,खण्ड कार्यवाह रवि, रतनेश, किसान संघ निखिलेश रिशु मण्डल कार्यवाह अजय, विपुल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here