पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा।
पिंडरा/संसद वाणी :फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर के समीप मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। उनके पास से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया। घटना बीती रात की है।
बताते है कि फूलपुर थाना क्षेत्र के देवजी निवासी धीरज कुमार खालिसपुर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से काम कर पैदल ही घर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आये एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एसबीआई बैंक के पास उसका हाथ मरोड़ कर रेडमी मोबाइल छीन कर भागने लगे। पीड़ित द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उक्त बाइक सवार बदमाशों में से दो को पकड़ कर पीटने के बाद पुलिस हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके बाद से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया।
गिरफ्तार युवक धीरज पटेल व अनमोल सिंह जौनपुर जिले के मधुपुर गुतवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही तीसरा फरार युवक अमन गोंड़ गिरफ्तार बदमाशों के गांव का ही निवासी है।
पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह जेब खर्च के लिए शौकिया छिनैती का काम करते हैं। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि तीसरे आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है।