पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के उसरा शहीद पाही पर बीती रात चोरों ने छत के सहारे घर मे तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें पीड़ितों ने 20 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर के साथ नगदी चोरी होने की तहरीर दी।
पुलिस की दिए तहरीर में दिनेश यादव ने आरोप कि बीती रात चोर दीवाल के सहारे छत पर चढ़े और उसके बाद रोशनदान को तोड़कर कमरे में उतरे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमे सोने चांदी के रखे 10 लाख के जेवर के साथ एक लाख 42 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। वही उसके चचेरे भाई राजनारायण यादव ने बताया कि उसके कमरे में रखे अलमारी में से चांदी के जेवर चुरा ले गए। दिनेश यादव के घर से बगल में स्थित एडवोकेट अर्पित पटेल ने बताया कि छत के सहारे नीचे कमरे में उतरे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए। चोरी के दौरान किसी कमरे में ताला नही लगा था। जिससे घर के बाहर व बरामदे में सोए परिजनों को नही हो सकी। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस छानबीन कर लौट गई। वही घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।