पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के मिराशाह स्थित पोखरे के सामने दो बाइक सवार के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में दोनो बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। घटना गुरुवार की सायँ साढ़े 5 बजे की है।
बताते हैं कि नदोय निवासी नागेश विश्वकर्मा 35 वर्ष पिंडरा से कपड़े की खरीदारी कर बाइक से घर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार सलाऊ खा 24 वर्ष निवासी ग्राम थाना फूलपुर की तरफ से आ रहा था।

सलाऊ ज्यो ही पोखरे की तरफ मुड़ा, सामने से आ रही बाइक से तेज सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे सलाऊ का पैर जहाँ दाहिना पैर कट गया वही नागेश का बायां हाथ टूट गया। साथ ही दोनो को शरीर के अन्य हिस्से में चोटे आई। वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। नागेश सैलून संचालक बताया जाता है। जबकि सलाऊ बी फार्मा कर नौकरी की तलाश में था। दोनों का प्राथमिक उपचार पिंडरा पीएचसी पर करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here