वाराणसी/संसद वाणी : शनिवार को वंदनीया गुरुमाता भागवती देवी के जन्मदिन पर दो दिवसीय मौन साधना एवम् व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षण का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ, नगवां वाराणसी के दिव्य प्रागंण में शुरू हुआ। युग ऋषि के संदेश वाहक, प्रखर वक्ता, सुप्रसिद्ध कथावाचक एवम् युवाओं के मार्गदर्शक विद्याधर मिश्र के मार्गदर्शन में 25 युवाओं ने मौन व्रत साधना के साथ व्यक्तित्व परिष्कार का संकल्प लिया। युग ऋषि के संदेशवाहक विद्याधर मिश्र ने शिविरार्थियों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि 36 की घंटे की मौन साधना के तहत जप तप के साथ आप अपनी आत्मिक ऊर्जा को जगाएं। जीवन के लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जीवन लक्ष्य के बीच आने वाले व्यवधानों का शमन करें। आप अपना सारा ध्यान आत्म एवम् व्यक्तित्व परिष्कार पर दे। जीवन को उत्कृष्ट बनाना है तो जीवन में अनुशासन का पालन करना ही होगा और यही जीवन का वास्तविक लक्ष्य है।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ श्री अयोध्या प्रसाद के संगीत से हुआ। प्रशिक्षण की व्यवस्था श्री बृजेश पटेल एवम् ओमेश्वर सेपट ने किया। गायत्री शक्तिपीठ नगवां की प्रबंध तंत्र से जुड़े रमाकांत पाठक, हरिवंश यादव एवम् श्रीमती नीलम गुप्ता की सक्रीय योगदान रहा। शिविरार्थियों में मुख्य रुप से क्षितिज, अवधेश कुमार, शरद, आर्दश, गौरव, कुमारी शांभवी सहाय, प्रियंबदा, श्रेया, दिव्या, कोमल,प्रीति, विभा सहित 25 शिविरार्थी भाग ले रहे हैं।