पिंडरा/संसद वाणी : भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा वाराणसी के तत्वावधान में सुख शांति व समृद्धि की कामना को लेकर झंझोर स्थित जीवदानी माता के प्रांगण में तहसील स्तरीय सामूहिक अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ शुभारंभ 21 सिंतम्बर से हुआ। जिसका समापन 22 सिंतम्बर को होगा।
24 घण्टे तक चलने वाले अखंड श्री दुर्गा चालीसा में क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भाग लिया।