प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने कुल तीन जगहों पर तीन संस्थानों में शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरुकता रैली निकाल कर सभी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई और आम जन को घर घर जाकर जागरुक किया गया,
जिसमें महामना मालवीय इन्टर कालेज, उपकार नर्सिंग कॉलेज,तथा लाइफ लाइन हास्पिटल के चेयरमैन मैन,डा एस जे पटेल,लाइफ लाइन के चेयरमैन डा भास्कर, अपने हास्पिटल के डाक्टर,सभी नर्सिंग स्टाफ क्षात्रों के साथ शत् प्रतिशत मतदान हेतु रैली निकाल कर लोगों को प्रेरित कर शपथ दिलाकर संगोष्ठी भी किया।