पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के मिराशाह तिराहे पर बुधवार की रात्रि साढ़े 9 बजे रोडवेज बस के ड्राइवर को दबंग किस्म के यात्री बस रोकवाने के बाद पीट कर भाग निकला। जिससे आक्रोशित बस ड्राइवर के साथ परिचालक व यात्रियों ने आधे घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बस को रवाना किया।
बताते हैं कि कैंट डिपो की बस 55 यात्रियों को लेकर जौनपुर जा रही थी। मिराशाह तिराहे पर एक यात्री उतरने के लिए बस को रूकवाया और उतरने के बाद बस ड्राइवर को नीचे खिंच कर लात घुसो से पिटाई कर भाग गया। उसके बाद चालक दीपक कुमार 40 वर्ष व परिचालक सारिका सिंह यात्रियों संग बस को वही खड़ी कर दबंग यात्री को खोजने लगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक मिराशाह का ही निवासी उक्त यात्री किसी घर मे छिप गया जिससे तलाश के बाद भी वह नही मिला। मौके पहुची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बस को रवाना किया।