चोलापुर/संसद वाणी : थाना पर आज आगामी त्यौहार धनतेरस, दिवाली, भैया दूज तथा डाला छठ के अवसर पर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की मीटिंग किया गया | जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ एसीपी डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी व थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दूबे द्वारा थाने पर आये हुए ब्यापारी व प्रधान और पत्रकार लोग उपस्थित रहें | जिसमें एसीपी डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि चोलापुर पुलिस आप सभी लोगों के साथ है, अगर कोई भी समस्या आती है, तो तत्काल आप सूचित करें |चोर उचक्को से सावधान रहें सभी चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया कि कहीं भी जुवा होता हो उस पर तत्काल कार्यवाही करें साथ हीं साथ अपने अपने चौकी क्षेत्र में शराब की दुकान समय खुले और समय से बंद हो अगर समय के अनुरूप दुकाने खुल व बंद हो रहीं हो तो उनपर कार्यवाही तुरंत करें |
