विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : सिंधोरा थाना प्रभारी निकिता सिंह द्वारा आज थाना परिषद में आगामी त्यौहार मुहर्रम,व श्रावण मास कांवड़ यात्रा में शान्ति/सुरक्षा, कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भावना तथा आपसी भाई-चारा बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। मीटिंग में उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ताजियादारों, धर्मगुरुओं व मेला आयोजकों को शासन द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए आपसी भाई चारा सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गयी। मीटिंग में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके तत्काल समाधान हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । त्यौहार पर किसी भी नई परंपरा की शुरूआत न करने की अपील की गई । किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु हिदायत दी गयी तथा कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बंधित अधिकारी के सरकारी नम्बर पर संपर्क कर अवगत कराने हेतु अपील की गयी । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित उप निरीक्षक /कर्मचारी गण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।वहीं पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया की नये महिला थाना प्रभारी निकिता सिंह के कार्यों की चर्चा क्षेत्र में प्रशंसनी है |
Home उत्तर प्रदेश वाराणसी सिंधोरा थाना प्रभारी निकिता सिंह द्वारा आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी...