संवाददाता:-प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत पार्थ फाउंडेशन द्वारा गंगा घाट स्वच्छता अभियान जन जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम
वार्ड नम्बर 76 भगवानपुर पार्षद अमित कुमार सिंह ‘ चिंटू’ के नेतृत्व में सामने घाट पर सुबह 9:00 बजे से किया गया। अभियान का उद्देश्य घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं में घाट पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। अभियान में सभासद अमित कुमार सिंह ने सक्रिय सहभागिता किया, नगर निगम ब्रान्ड एम्बेसडर संतोष पाठक और संस्थान के वॉलंटियर स्वच्छता वॉरियर ने लोगो को घाट परिसर को साफ रखने की अपील किया।
पार्थ फाउंडेशन संस्थान के अध्यक्ष सुनील कुमार ‘योगी’ ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे घाट पर गंदगी न करे, पान गुटखा खा कर ना थूके, गंगा नदी में पूजा सामग्री प्लास्टिक के थैले में रख कर नदी में न फेंके। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से अपील किया गया की कृपया वे साबुन लगाकर स्नान न करे और सर्फ – साबुन लगा कर कपड़े ना धोए। पुरुषो और युवाओं से अपील किया की घाट पर बीड़ी सिगरेट न पिए। पंडा पुजारियों से भी आग्रह किया की श्राद्ध पूजा संस्कार के पश्चात घाट को साफ कर दे। पूजा सामग्री वही फैलने के लिए ना छोड़े। वॉलंटियर स्वदेश मिश्रा का सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में मदन पटेल, सफाई सुपरवाइजर सुनील मिश्रा,डॉ.अविनाश,सानवी कुमारी, अवदेश मिश्रा , संतोष पाठक,सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।