पिंडरा/संसद वाणी : क्षेत्र के बरजी स्थित बनारस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को भौतिकी में पदम विभूषण से सम्मानित प्रोo एच सी वर्मा ने छात्रों को भौतिक विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों से परिचित कराते बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न किया।
प्रो एच सी वर्मा ने अभिभावकों और बच्चों को भैतिकी विज्ञान के प्रयोगों से परिचित कराते हुए विज्ञान का दैनिक जीवन से क्या संबंध है , इसको भी परिभाषित किया।
विद्यालय के संरक्षक व सेवानिवृत्त आईएएस तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ0 एन पी सिंह ने वार्षिक परीक्षाफल 2023-24 के अग्रणी बच्चों को प्रेरित करने के लिए 8 से 10 हजार रुपए तक की धनराशि पुरस्कार स्वरूप बच्चों में वितरित की। पुरस्कार वितरण में पूर्व आईपीएस कवींद्र प्रताप सिंह रहे। संचालन व धन्यवाद विद्यालय के प्रिंसिपल ए के शुक्ला ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर दर्ज़नो की संख्या में अभिभावक , छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके पूर्व छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। वही अतिथियों द्वारा सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।