पिंडरा/संसद वाणी : राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के ऊपर दर्ज मुकदमें के खिलाफ तहसील पिंडरा के अधिवक्ता जुलूस निकालकर कर विरोध जताया और न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।
सुबह तहसील बार के सभागार में पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुमार के प्रस्ताव पर तहसील बार के अधिवक्ता राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर आक्रोश जताया और जुलुस निकालकर नारेबाजी की । वही घटना के विरोध में पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।
इस दौरान बार अध्यक्ष उदयनाथ भरती, महामंत्री चंद्रभान सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, जवाहरलाल वर्मा, श्रीनाथ गोंड़, प्रीतराज माथुर, श्याम सिंह, श्रीप्रकाश मिश्रा, जयचंद, सतीश पांडेय, बिंदु सोनकर, उमेश सिंह समेत अनेक अधिवक्ता रहे।