विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108/102 एम्बुलेंस सेवा आम जन मानस के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है । ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जिसमे एम्बुलेंस कर्मचारी की सूझ बूझ से एक नवजात बच्चे को तत्काल उपचार मिला। ज़िला प्रभारी इमान ने बताया जिला अस्पताल कबीर चौरा में रफ्ता बानो को जुड़वा बच्चे पैदा हुए दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तत्काल उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया राफ्ता बानो के परिजन ने तुरंत ही 108 पर फोन कर अपने मरीज की जानकारी दी मौके पर पहुंची 108 की एम्बुलेंस UP32BG9121 के ईएमटी तथा पायलट ने तत्काल मरीज को अपने एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और तुरंत ही बीएचयू वाराणसी के लिए निकल गए वहां पहुंच के इन्होंने बच्चों को एमरजेंसी डिपार्टमेंट में शिफ्ट कराया जहां डॉक्टरों ने बच्चों की हालत स्थिर बतायी,
प्रोग्राम मैनेजर कृष्ण देव तथा जिला प्रभारी ईमान ने ईएमटी पायलट के कार्य की सराहना की स्वास्थ्य विभाग ने अब चितरंजन पार्क के पास दो एंबुलेंस को स्थायी रूप से तैनात कर दिया है। जिससे आसपास के क्षेत्रों में किसी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने, दुर्घटना के बाद मरीज अथवा घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाना संभव होगा।