राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी आज़मगढ़ जिले में तेज हो गई है। सपा की ओर से जिले में इंडिया गठबंधन की रैली आयोजित करने की चर्चा चल रही है। वहीं अब जिले में आज 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन प्रस्तावित है। जहाँ वह लालगंज सुरक्षित सीट के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित गंधुवई में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी अंतिम तैयारियों में जुटे हैं।

जनपद आज़मगढ़ में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जहां इंडिया गठबंधन की रैली कराने की संभावना बताई जा रही है। वहीं उसके पहले भाजपा की ओर से जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित हो गया। बता दें की आजमगढ़ में दो लोकसभा है। जिसमें आजमगढ़ और सुरक्षित सीट लालगंज, जहां 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लालगंज की लोकसभा क्षेत्र के निजामाबाद स्थित गंधुवई गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

जो पूर्वांचल की कई लोकसभा क्षेत्र की सीमा से जुड़ती है। यह जनसभा भले ही आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जनसभा के जरिए कई लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे। जहां कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी जनसभा की तैयारियों में जुट गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here