पिंडरा/संसद वाणी : पीएम मोदी के मन की बात में रविवार को प्रसारित हुए कार्यक्रम में पिंडरा ब्लॉक के शिक्षक कमलेश पांडेय द्वारा गत 40 वर्षों से चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान का फोटो शेयर किए जाने पर शिक्षको में प्रसन्नता दिखी।
बताते चलें कि कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी के शिक्षक कमलेश पांडेय द्वारा लगातार रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य किये जा रहे हैं। उसी के क्रम में गत40 वर्षों से अपने गांव से लेकर विद्यालय तक पौधरोपण करते आ रहे है। गत 5 जून को भी उन्होंने अपने विद्यालय में पौधरोपण किया था।जिसका फ़ोटो अपने फेसबुक में शेयर किया था। उसी फ़ोटो को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में शेयर करते हुए एक पौधा माँ के नाम स्लोगन देते हुए पौधरोपण अभियान में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की थी। जब पीएम मोदी के द्वारा उक्त फ़ोटो शेयर करने की बात शिक्षक के अलावा स्कूल व गांव वालों को हुई तो शिक्षक को बधाई देने के साथ पीएम के प्रति धन्यवाद जताया।
बताते चलें कि उक्त शिक्षक को पर्यावरण के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिल चुके हैं। अभी हाल में ही भदोही के डीएम गौरांग राठी व डायट प्राचार्य मथुरा ने भी पुरस्कृत किया था। वही बीईओ पिंडरा विनोद मिश्रा ने भी शिक्षक के इस अभियान को पीएम द्वारा प्रशंसा करने पर खुशी जाहिर की।