पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा नेशनल इंटर कालेज 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन के साथ विकास व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी पूरे दिन डटे रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। मुख्यमंत्री को आगमन को देखते हुए गुरुवार को विधायक डॉ अवधेश सिंह , पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा,डीसीपी प्रमोद कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल ने
तैयारियों का जायजा लिया।
मंच से लगायत विवाह मंडप, गैलरी, पार्किंग, वीआईपी गेट समेत अनेक स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने भीड़ नियंत्रण व स्वागत स्थल पर विशेष ध्यान व संवेदनशीलता दिखाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, प्रबंधक रजनीकांत सिंह, बबलू मिश्रा, अभिषेक राजपूत, हौसिला पांडेय, रजनीकांत मिश्रा, डॉ दिनेश मिश्रा, रमेश जायसवाल, अतुल रावत समेत अनेक अधिकारी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।
350 फीट लंबा होगा विवाह मंडप
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 501 जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए भव्य मंडप बनाया जा रहा है। 350 गुने 100 फीट का बन रहे मंडप में दूल्हा दुल्हन के बैठने की व्यवस्था की गई है। वही मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों व पदाधिकारियों को बैठने के लिए 60 गुणे 36 फीट का मंच बनाया जा रहा है। जर्मन हैंगर तकनीकी से बने भव्य मंडप को देखने के प्रति लोगों की उत्सुकता देखते बन रही थी। पूरे परिसर को साफ सुथरा करने के साथ मैदान को भव्य रूप दिया गया।