पिण्डरा/संसद वाणी : नोडल अधिकारी/प्रबंध निदेशक पी.सी.यू.लखनऊ श्रीकांत गोस्वामी द्वारा गुरुवार को बी-पैक्स बाबतपुर मे पीसीएफ द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी प्रशांत सिंह को लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय करने, कृषको हेतु आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए गये।
क्षेत्रीय प्रबंधक, पीसीएफ एवं पीसीयू को खरीदे गये धान की तत्काल डिलीवरी कराने के साथ 48 घंटे के अन्दर कृषको का भुगतान कराने के भी निर्देश दिए गये।
एडीओ सहकारिता को मंडी द्वारा निर्मित दुकानो का नियमानुसार किराए पर आवंटन कराने के साथ साथ बी-पैक्स द्वारा संचालित सहज जन सेवा केंद्र के व्यवसाय बढाने के निर्देश भी दिए गये।
समिति के अभिलेख अद्यतन पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के समय उप आयुक्त एवं उप निबंधक वाराणसी मंडल सोमी सिंह, सहायक आयुक्त वाराणसी महेश कुमार बंका, क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीयू एवं पीसीएफ, एडीसीओ पिंडरा विनोद पांडेय , सचिव जिला सहकारी बैंक भी उपस्थित रहे।