तजियादारो ने की थी शिकायत

पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया के रास्ते मे पड़ने वाले पेड़ के विवाद को शनिवार को पुलिस व तहसील प्रशासन द्वारा समय रहते खत्म कर देने से लोगों ने राहत की सांस ली।


बताते हैं कि बरही नेवादा से निकलने वाले ताजिया के रास्ते मे एक पीपल के पेड़ की डालियां रुकावट बन रही रही। जिसे हिन्दू समुदाय के काटने नही दे रहे थे और मुस्लिम समुदाय के लोग रास्ता न मिलने पर ताजिया को उसी रास्ते पर रख दफन करने से इनकार करने की घोषणा की थी । जिसको लेकर पुलिस व तहसील प्रशासन के लोग एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के निर्देश पर गांव में शनिवार को अपराह्न में पहुचे और दोनो पक्षों के बीच बातचीत के बाद उसी के बगल से निकले चकरोड से ताजिया ले जाने की रजामंदी बनी लेकिन उस चकरोड को किसानों द्वारा अपने खेत मे मिला लिया गया था।

जिसपर तहसीलदार विकास पांडेय ने मौके पर ही उक्त चकरोड का सीमांकन करा कर रास्ता के समस्या को हल किया। उसके बाद सड़क के किनारे बने नाले पर एक गांव के ब्यक्ति द्वारा निर्माण करा लेने से सड़क पर नाले का पानी आ गया था। जिसे उस दिन बालू डालकर चलने योग्य बनाने के बाद मोहर्रम बाद उक्त अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया।इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने मोहर्रम बाद नाले से अतिक्रमण हटवाने का भरोसा दिलाया।
जिसपर तजियादारो ने पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई से खुशी दिखी।
बताते चलें कि तजियादारो ने पीस कमेटी की बैठक में शिकायत की थी । उसी के तहत पुलिस प्रशासन के लोग पहुचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here