समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक और अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित सांसद ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
बड़ागाँव/संसद वाणी : –रविवार को पिंडरा विधानसभा के बसनी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लोकसभा चुनाव के बाद समीक्षा बैठक और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मछलीशहर की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि काशी द्वार योजना को रद्द कराने के लिए लोकसभा में आवाज़ उठाऊँगी इसके अलावा अमूल प्लांट में स्थानीय लोगों के भर्ती के लिए भी लोकसभा में आवाज़ उठाऊँगी ।इसके अलावा बिजली ,पानी,सड़क जैसी बुनियादी जरूरते पूरी करने का हर संभव प्रयास करूँगी ।उन्होंने कहाकि मछली शहर मेरा संसदीय क्षेत्र है जिसके अंतर्गत पिंडरा विधानसभा आता है और पिंडरा विधान सभा में मेरा घर भी है इसलिए मेरा आपसे सिर्फ़ राजनीतिक रिश्ता ही नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है ।
मैं आपकी बेटी ,बहन हूँ आप मुझसे अधिकार पूर्वक अपना काम करवा सकते है आपकी पीड़ा सुनने के लिए मेरा मोबाईल फ़ोन 24*7 आन रहेगा आप लोग अपना दुख दर्द मुझे अधिकार से बता सकते है जिसे दूर करने का मैं हर संभव प्रयास करूँगी ।इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मछलीशहर के पूर्व सांसद केराकत विधायक तूफ़ानी सरोज ने लोगों का आभार जताया और कहाकि पिंडरा की जनता ने जिस तरह से मेरी बेटी प्रिया सरोज को अपना अमूल्य वोट देकर लोकसभा में भेजा है मैं उसका आजीवन ऋणी रहूँगा ।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पीडीए फ़ार्मूला जनता ने पसंद किया और सपा को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 37 सीट जीताकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बना दिया, हम 2027 में भी पीडीए फ़ार्मूले के तहत उत्तर प्रदेश में जनता के बीच जाएँगे। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानो को संबोधित करते हुए कहाकि आप जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि है किसी के ग़ुलाम नहीं जो किसी की धमकी से डर जाय। इस चुनाव में सत्ता से जुड़े लोगों ने ग्राम प्रधान ,और कोटेदारो को धमका कर अपने पक्ष में वोट करवाने का दबाव बनाया लेकिन फिर प्रधान उनकी गीदड भभकी में नहीं आए। उन्होंने संगठन को और मजबूत करने पर ज़ोर दिया। पूर्व ज़िला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगे की तैयारी करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव कमलेश पटेल ,पूर्व प्रधान संतोष यादव ,राजेंद्र पटेल ,रामशंकर पटेल ,रवींद्र यादव गुड्डू ,रहीम शेख,सलीम ख़ान ,मुस्लिम अली ,बाबा यादव ,डॉ संतोष यादव ,क़ुर्बान अली ,मालती पटेल ,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन वंशलाल पटेल ने दिया ।