सीएमओ ने दो स्टॉप नर्स को हटाया।
कांग्रेस, सपा व आप ने संयुक्त रूप से दिया धरना
पिंडरा/संसद वाणी : विकास खंड पिंडरा के गंगापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन के नाम पर हो रही धन उगाई को लेकर आए दिन मिल रही शिकायत को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा के सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। सीएमओ ने आरोपित दो स्टॉप नर्स को हटाने का आदेश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर मंगारी पर सुबह साढ़े 10 बजे धरना पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन के दौरान बार-बार वैशाली मौर्या स्टाफ नर्स को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे । मौके पर मुलका गांव निवासी महेंद्र गिरी ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी को डिलीवरी का ऑपरेशन होना था उसके लिए हमारे गांव के आशा कार्यकर्ती के माध्यम से पैसे की मांग की गई । जब मैं कर्ज लेकर ₹2000 दिया तो मेरी पत्नी का ऑपरेशन हुआ। वही मौके पर गंगापुर निवासी छेदी शर्मा ने बताया कि हाथ में चोट लग जाने से टांका लगाने का 50 रुपया मांगा गया। सेचना देवी जगदीशपुर ने बताया कि अधिकांश दवा बाहर का लिख दिया जाता है l इस धरना प्रदर्शन में राजीव कुमार राम, अक्षय राजभर, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम मोहन गुप्ता, रामसनेही पाण्डे , बृजेश पटेल,पप्पू सिंह , लक्ष्मण कुमार वर्मा. सुरज कुमार रावत, अभिषेक वर्मा, संजय राजभर, कैलाश नाथ समेत अनेक लोग रहे।
वही सीएमओ के निर्देश पर जांच करने पहुचे एडिशनल सीएमओ डॉ एच सी मौर्य के जांच पर आरोपित संयोगिता सिंह व वैशाली मौर्य नर्स स्टॉप का तबादले करने का आदेश दिया।