हजारों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने मांगो को लेकर की आवाज़ बुलंद l
वाराणसी/संसद वाणी : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का हुजूम गुरुवार को पुलिस लाइंस स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुँचा। इस दौरान शिक्षकों की उमड़ी भीड़ से यातायात बाधित हो गया। शिक्षको का उत्साह भीषण तपिश में भी कम नही हुआ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनेक मांगो को लेकर अपराह्न 3 बजे बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय से शिक्षको का हुजूम पुलिस डीएम कार्यालय कूच किया। रास्ते भर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे और राज्य कर्मचारी का दर्जा समेत 7 मांगो को लेकर नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुचे। वहाँ पर एसीएम फोर्थ को मुख्यमंत्री सम्बोधित पत्रक सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित मांगो में प्रमुख रूप से 15 सीएल, 15 हाफ सीएल, 30 ईएल की सुविधा के साथ कैशलेस चिकित्सा सुविधा तथा ससमय स्थानांतरण व पदोन्नति समेत शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों को स्थायी किये जाने सहित अन्य मांगो सम्बंधित पर ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष सकलदेव जिलामंत्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह, यशोवर्धन त्रिपाठी,रविन्द्र नाथ, अमृता सिंह, वीएन यादव,सुरेश सिंह,चंद्रप्रकाश गुप्ता,गणेश दत्त यादव,राजेश्वर सिंह,संजीव सिंह बिल्लू, संजय गुप्ता, अमरेंद्र दूबे, जीतेन्द्र सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, प्रीती सिंह,सीमा सिंह, नीतू सिंह,रंजना यादव, निधि सिंह दीपक पाण्डेय, विनय सिंह धर्मेन्द्र सिंह,, संजीव राय,संतोष सिंह , राकेश पाठक, मनोज सिंह समेत अवधेश राय सहित विभिन्न संगठनों के हजारों शिक्षक उपस्थित रहे l