वाराणसी/संसद वाणी : आज दिनांक 21/7/2024 को परिचितीकरण अभ्यास के दौरान जनपद- वाराणसी के बिभिन्न थाना क्षेत्रों (सिंधोरा, कपसेठी, राजातालाब, मिर्जामुराद, जंसा, फूलपुर, एवं बड़ागांव) में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 91वीं. वाहिनी रैपिड ऐक्शन फोर्स विनोद कुमार राव सहायक कमान्डेंट के नेतृत्व में बी/91 बटालियन के जवान एवं निरिक्षक सुरेन्द्र कुमार पटेल, निरिक्षक अभिषेक कुमार, निरिक्षक संदीप कुमार सिंह एवं राज्य पुलिस के अन्य अधिकारियों/जवानों के साथ दंगा बाहुल्य एवं अति संवेदनशिल क्षेत्रों में रुट/फ्लैग मार्च कर भौगोलिक स्थिती का परिकलन करते हुए समस्त क्षेत्र वासियों को शत- प्रतिशत सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।
Home उत्तर प्रदेश वाराणसी रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट के संवेदनशील थाना क्षेत्रों का भ्रमण...