रितिका नागर ने बताया कि हमारा स्कूल 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक भारत के दान उत्सव में भाग लेने की पहल कर रहा है।

वाराणसी/संसद वाणी : चितईपुर कंदवा पोखरा स्थित एक प्रांगण में यूरो किड्स प्रीस्कूल की डायरेक्टर रितिका नागर के नेतृत्व में दान उत्सव प्रोग्राम के अन्तर्गत स्थानीय आश्रितों और वंचित बच्चों को दान स्टेशनरी आइटम, कहानी की किताबें, नोटबुक, खिलौने, कपड़े, सब्ज़ियाँ, नमक, चीनी, आटा आदि का वितरण किया गया
उक्त मौके पर डायरेक्ट रितिका नागर ने बताया कि
हमारा स्कूल 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक भारत के दान उत्सव में भाग लेने की पहल कर रहा है। हमारे स्कूल के बच्चों के सौजन्य से स्टेशनरी आइटम, कहानी की किताबें, नोटबुक, खिलौने, कपड़े, सब्ज़ियाँ, नमक, चीनी, आटा आदि कंदवा पोखरा चिताईपुर में स्थानीय आश्रितों और वंचित बच्चों को दान किया गया।
साथ ही बच्चों में संस्कार व संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दान के महत्व पर चर्चा किया गया सभी को दान डोनेशन इत्यादि का महत्व बताते हुए इस सामाजिक कार्यों का हिस्सा बताया
डायरेक्टर रितिका नागर, मैनेजिंग डायरेक्टर एडवोकेट पूर्णेन्दु शुक्ला के साथ ही टीचर्स में श्वेता सिंह ,वर्तिका नागर पल्लवी बोस, तारा सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग मौसमी गुप्ता ने किया



More From Author

विश्वसुंदरी पुल से कूदी महिला, एनडीआरएफ के साथ तलाश में जुटी जल पुलिस, पुलिस को मिला मोबाइल

आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *