Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीयोजना के विरोध में तहसील का घेराव करने पहुँचे किसान

योजना के विरोध में तहसील का घेराव करने पहुँचे किसान

एसडीएम के लिखित आश्वासन पर माने किसान

:पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा में प्रस्तावित काशी द्वार योजना को लेकर एक फिर किसान आंदोलित हुए और जुलूस के रूप में संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले सैकड़ो महिला व पुरुष किसान के साथ कांग्रेस, सपा और सीपीआई के किसान सभा के लोग नारेबाजी कर हुए तहसील परिसर में घुसने की कोशिश की। लेकिन भारी फोर्स के चलते मुख्य द्वार के पहले ही रोक लिए गए और एसडीएम को पत्रक सौंपा और कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए।
शनिवार को सुबह एक बजे के लगभग पिंडरा तहसील परिसर में जुलूस के रूप में घुसने की। लेकिन फुलपुर, बड़ागाँव व सिंधोरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने उन्हें अंदर घुसने से रोका तो किसान आक्रोशित हो गए और पुलिस से नोकझोंक भी हुई लेकिन उन्हें अंदर नही जाने दिया गया। जिससे थोड़ी देर के लिए तहसील मार्ग पर जाम लग गया। विरोध को देखते हुए मौके पर पहुची एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा व एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि किसी भी किसान के साथ जोर जबर्दस्ती नही होगी। लेकिन किसान लिखित आश्वासन पर अड़ गए। उसके बाद एसडीएम पिंडरा द्वारा यह लिखित आश्वासन दिया गया कि बिना किसानों के सहमति से जमीन अधिग्रहण नही किया जाएगा।
इस दौरान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव राम, सीपीआई के नंदराम शास्त्री, सरदार सेना के बालकिशुन, सपा के विनोद भाष्कर, मोर्चा के अध्यक्ष फतेहनारायन सिंह, सन्तोष पटेल, राजनाथ पटेल, फूलगेन,अजीत, श्रवण,शत्रुघ्न, मेवालाल, आशीष, सुनील,श्यामलाल, धर्मराज, हीरावती, सुशीला, प्रेमशीला, मनभावती समेत सैकड़ो लोग रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments