रोटरी मंडल (3120) का तीन दिवसीय अधिवेशन ‘‘अद्वितीय’’ का हुआ शुभारम्भ, 90 रोटरी क्लबों के 750 से अधिक रोटेरियन्स हो रहे है शामिल

समाज को उत्कृष्ट योगदान देने वाले 250 रोटेरियन्स को किया गया सम्मानित

वाराणसी/संसद वाणी : रोटरी क्लब मंडल – 3120 का 41वां मंडलीय अधिवेशन ‘‘अद्वितीय’’ शुक्रवार को कैन्टोन्मेंट स्थित होटल सूर्या में प्रारम्भ हो गया। जिसमें रोटरी क्लब मंडल – 3120 के 90 क्लबों के 750 से अधिक रोटेरियन शामिल हो रहे है। इस मौके पर समाज के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 250 रोटेरियन्स को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

अधिवेशन का शुभारम्भ मंडल अध्यक्ष पारितोष बजाज एवं होस्ट क्लब रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष शशांक टण्डन को उनके सक्रेटरी द्वारा कालर पहनाने एवं राष्टगान के बाद दीप प्रज्जवलन कर श्री गणेश वन्दना से हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर (आरआईडी) टीएन सुब्रमन्यम, रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट रिप्रेजेंटेटिव (आरआईपीआर) दीपक मेहता एवं असिस्टेंट रीजनल रोटरी फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर (एआरआरएफसी) आनन्द झुनझुनवाला के अभिनंदन के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परितोष बजाज ने वन मिलियन डिनर विषयक परिचर्चा की शुरुआत की। इसके बाद आरआईडी टीएन सुब्रमन्यम, आरआईपीआर दीपक मेहता एवं एआरआरएफसी आनन्द झुनझुनवाला अपने विचार रखें।


अधिवेशन की अगली कड़ी में कंप्यूटर लैब प्रोजेक्ट के लिए वाराणसी के 5 एवं प्रयागराज के 4 क्लबों को, ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के लिए 3 क्लबों को, डॉ होमी भाभा कैंसर चिकित्सालय वाराणसी को ब्लड डोनेशन वैन प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन को सम्मानित किया गया। प्रयागराज के पांच क्लबों के संयुक्त तत्वाधान में महाकुंभ के दौरान 1000 लोगों के नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पांचो क्लबों का सम्मान किया गया। मेजर डोनेर (सत्र 2024-25) के लिए 10 रोटेरियंस को, मेजर डोनेर ऑफ़ द डिस्ट्रिक्ट के लिए 150 रोटेरियंस को, 100 परसेंट पीएचएफ (कंट्रीब्यूशन) के लिए 30 क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक गवर्नर पारितोष बजाज, अधिवेशन के चेयरमेन मुकेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक ट्रेनर संजय अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन शशांक टंडन ने किया।

More From Author

खेल के तीसरे दिन कलाम व विवेकानंद सदन का रहा दबदबा

कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, दुकानदार का घर जला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *