स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

छात्र-छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली

पिंडरा/संसद वाणी : गंदगी है तो बीमारी है, सफाई है तो स्वास्थ्य है ” का संदेश देकर मंगलवार को स्कूली बच्चों ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया।
पिंडरा ब्लॉक के स्वास्थ्य, शिक्षा व पंचायत विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकली जनजागरूकता रैली पिंडरा बाजार में भ्रमण किया और लोगों को मलेरिया , डेंगू, व चिंकगुनिया, फाइलेरिया के बचाव के तरीके के प्रति तख्तियों पर लिखे स्लोगन से जागरूक किया। इस दौरान पिंडरा बस स्टॉप पर संचारी रोग के बचाव व उसके उपचार के बाबत लोगों को चिकित्सक ने जानकारी दी।


नेशनल इंटर कालेज पिंडरा के छात्र छत्राओ द्वारा निकली रैली में बीडीओ छोटेलाल तिवारी, पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ एस टी कैलाश यादव, प्रिंसिपल जितेंद सिंह खरवार समेत स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत विभाग के अलावा सफाईकर्मी शामिल हुए।
इसके अलावा मंगलवार को संचारी रोग अभियान के नियंत्रण के लिए परिषदीय विद्यालयों में भी रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जमापुर, धरसौना, फुलपुर, पिंडरा, मंगारी, थानारामपुर, रामपुर व कम्पोजिट विद्यालय हिवरनपुर, रमईपट्टी, समोगरा,पिण्डराई समेत अनेक स्कूल में आयोजित की गई।।

More From Author

काशी में 2.51क्विंटल दाल से तैयार हो रहा दुर्गा प्रतिमा 8 दोस्तों ने 1 माह में किया तैयार, बोलें- मूर्ति बनाने के क्रेज ने छोड़वा दी पढ़ाई

मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा पत्रक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *