पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का अनुश्रवण के तहत डायट प्रवक्ता द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय को निपुण बनाने व बच्चो के उपस्थिति बढ़ाने के बाबत टिप्स दिए।
डायट प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह सुबह साढ़े 9 बजे प्राथमिक विद्यालय जमापुर पहुचे और कक्षाकक्ष का निरीक्षण करने के दौरान प्रश्नों को पूछा। बच्चो द्वारा सही उत्तर देने पर शाबाशी दी। वही बेहतर शैक्षणिक वातारण मिलने पर शिक्षको की प्रशंसा की। 80 फीसदी उपस्थिति छात्रों की मिलने पर इंचार्ज प्राधनाध्यापक विनोद कुमार कश्यप की सराहना की।
उसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय थानारामपुर पहुचे जहा छात्र उपस्थिति कम मिलने व निपुण विद्यालय न होने पर टिप्स देते हुए अक्टूबर तक विद्यालय को निपुण बनाने तथा बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के निर्देश दिया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षको सुझाव दिया कि पियर ग्रुप व रेमिडियल कक्षाएं चलाकर छात्रों के लर्निंग आउटकम को प्राप्त किया जा सकता है।