त्रिपदा पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

बड़ागांव/वाराणसी/संसद वाणी : गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ किया गया। कक्षा तीन से कक्षा बारह तक के बच्चों ने अद्भुत नमूने, मॉडल, डिवाइस तथा प्रोजेक्ट के माध्यम से उपस्थित समस्त अतिथिगण को चका चौध कर दिया ।बच्चों ने जल संरक्षण, रक्त परिसंचरण तंत्र ,हृदय स्पंदन, केनाइन गन, हाइड्रो पावर प्लांट, रूमिनेशन विधि के माध्यम से पाचन तंत्र, इलेक्ट्रिक करंट का परिवर्तन, जल शुद्धिकरण, कार्बन चक्र, चंद्रयान-3 इत्यादि नए मॉडल का स्वरूप प्रस्तुत किया। विद्यालय की परिपाटी को आत्मसात करते हुए विद्यालय की छात्राओं ने अपने अतिथिगण श्री नागेश्वर सिंह, राजकुमार तिवारी, विकास दत्त मिश्रा, चंद्रप्रकाश सिंह, विजय शंकर चौबे एवं अरुण पाठक का तिलक एवं पुष्प वर्षा से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैयालाल पटेल ने उपस्थित सभी अतिथिगण का माल्यार्पण करके अतिथि देवो भवः के स्वरूप को चरितार्थ किया। उपस्थित अतिथिगण बच्चों के मॉडल से अत्यधिक प्रभावित रहे एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया। विज्ञान प्रदर्शनी के इस आयोजन में विद्यालय की प्रबंध निर्देशीका श्रीमती प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित सभी सदन इंचार्ज, सदन सदस्य एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

More From Author

बैंगलोर से काशी घूमने आये दम्पत्ति का गहने एवं रुपयों से भरा बैग गायब

साधना फाउंडेशन अध्यक्ष ने किया 210वाँ रक्तदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *