लंका पुलिस की सक्रियता से आधे घण्टे में ही बैग मय गहनों के बरामद हुआ।
वाराणसी/संसद वाणी : थाना लंका पर सुप्रिया पत्नी अश्विनी कुमार मिश्रा निवासी राज ईटर्निया थाना कुर्लेसर बेंगलुरु ने सूचना दिया कि मैं अपने परिवार के साथ काशी घूमने आई थी रविदास गेट के पास पहलवांन लस्सी की दुकान पर ऑटो से उतरी और बैग ऑटो में छूट गया पीड़िता ने इसकी शिकायत लंका थाना पर दि।
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुवे आधे घंटे के अंदर गहनों से भरा बैग बरामद कर दम्पति को सुपुर्द कर दिया। पीड़ित द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा ऑटो वाले को ऑनलाइन पेमेंट किया गया हैं थाना लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने प्राप्त सूचना के माध्यम से उस ऑटो वाले का नंबर पता करा कर उससे संपर्क किया गया तथा उसे थाना लंका पर बुलाया गया ऑटो से बैग प्राप्त हुआ।
आवेदिका द्वारा बताया गया कि उक्त बैग में लगभग 7 लाख रुपए का सामान था बैग वापस मिलने पर बेंगलुरु के दंपति ने प्रसन्नता जाहिर किया लंका पुलिस व कमिश्नरेट पुलिस को कोटिश धन्यवाद दिया गया