SEARIC शिखर सम्मेलन काशी 2024 का भव्य आयोजन किया गया।

वाराणसी/संसद वाणी : मां गंगा व भूतभावन भगवान महादेव की पावन धरा वाराणसी में सेरिक (SEARIC) शिखर सम्मेलन काशी 2024 का आयोजन किया गया।यह सम्मेलन रोट्रेक्ट मंडल 3120 (पूर्वांचल और विंध्य क्षेत्र) द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण-पूर्व एशिया के पड़ोसी देशों श्रीलंका और नेपाल के साथ-साथ पूरे भारत से 500 से अधिक प्रतिभागी भाग लिए।

इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न प्रांतों और देशों से आए युवाओं को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और विंध्य क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं पर्यटन स्थलों से अवगत कराना है। विशेष रूप से, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के प्रसिद्ध घाट, गंगा आरती और सारनाथ के ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराकर इस क्षेत्र की महत्ता को उजागर करते है।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलाध्यक्ष परितोष बजाज,पीडीजी अनिल अग्रवाल, डीजी इलेक्ट डा. आशुतोष अग्रवाल, अजीत कुमार मल्होत्रा व अन्य रोटेरियन्स मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी डिस्ट्रिक्ट के डीआरआर के द्वारा परेड निकालकर की गयी।उसके बाद गणेश वन्दना,सरस्वती वंदना व राष्ट्रगान किया गया। ब्रेक फास्ट व भोजन के उपरांत सभी डिस्ट्रिक्ट के डीआरआर,सेरिक एमडीआईओ व कोर कमेटी  के सदस्यों को  स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डीआरआर इलेक्ट माही भान,डीआरएस गरिमा सिंह जी ने किया। होस्ट डीआरआर कामदेश्वर सिंह ने रोटरी व रोट्रैक्ट के सम्बन्धों को विस्तार से बताया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।तत्पश्चात सभी अतिथियों को काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए ले जाया गया।

More From Author

सपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष पर पीड़ित की जमकर पिटाई का आरोप, अध्यक्ष समेत 9 पर मुकदमा दर्ज

कपसेठी पुलिस टीम ने 08 विभिन्न चोरी की घटना का किया सफल अनावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *