सिंधौरा पुलिस ने एक पिकअप पर लदी 05 गोवंश को किया बरामद, पिकअप छोड़ कैसे भाग गए पशु तस्कर एक भी तस्कर गिरफ्तार नहीं ?

विश्वनाथ प्रताप सिंह

सिंधोरा/संसद वाणी : वाराणसी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज थाना सिंधौरा पुलिस टीम नें मुखवीर की सूचना पर भगवतीपुर पोखरे के पास से एक पिकअप वाहन सं0 यूपी 61 टी 5245 से 05 अदद गोवंश (03 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा) को बरामद किया मौके से भीड़ का फायदा उठा कर चालक व 02 अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात फरार हो गये । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 129/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(ड़) पशुक्रूरता अधिनियम बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है |गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का उप निरीक्षक अभिषेक राय, उप निरीक्षक अंकित सिंह, उप निरीक्षक रौनक श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल माधवानंद सिंह रहें | फिर भी सिंधोरा थाना पर प्रश्न चिन्ह तैयार है कि पिकअप छोड़ कैसे भाग गए पशु तस्कर एक को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है उच्च अधिकारी थोड़ा ध्यान दें सिंधोरा चौकी प्रभारी क्षेत्र का है मामला सिंधोरा पुलिस अगर देखा जाए तो नाकामी का संदेश दे रहा अब सिंधोरा थाना पुलिस के नजरों से भग जा रहे हैं अपराधी जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने में प्रार्थना पत्र करीब 200 लगभग पंहुचा होगा अब तक़ पर FIR के मामले में अब तक़ अगस्त और सितंबर महीने सिर्फ 6 FIR दर्ज हुआ है आखिर किसके सह पर पीड़ितों का दर्ज नहीं हो पा रहा मुकदमा आखिर इसका जिम्मेदार कौन थाना प्रभारी या सभी चौकी प्रभारी, क्या सिंधोरा थाना क्षेत्र में राम राज आ गया है क्या?इसकी जाँच किया जाना अति आवश्यक है ताकि सिंधोरा थाने की जनता को सही न्याय मिल सके |

More From Author

रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला आज से शुरू होगी:

सीएम योगी ने बारिश के बीच नमो प्लागथॉन को दिखाई हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *