काशी नरेश भी होंगे शामिल, 227 साल पुरानी है परंपरा
विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला का आज श्रीगणेश हो जाएगा। पूरे एक माह तक चलने वाली रामलीला में देश ही नहीं बल्कि विदेशी भी राम नाम का रसपान कर आनंदित होंगे। मंगलवार को शाम पांच बजे रामबाग लीला स्थल में रावण जन्म और रामावतार की भविष्यवाणी के साथ ही दुनिया के अनूठे रंगमंच का पर्दा उठेगा। कुतुलुपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर के सामने रामबाग पोखरा क्षीर सागर में तब्दील हो जाएगा।
शेष शैय्या पर लेटे श्रीहरि की झांकी देखकर लोग आशीर्वाद लेंगे। दुर्ग से जुड़े कर्मचारियों ने सोमवार को पोखरे में नाव उत्तारी और रथ के पहिये ठीक किए। साधु संन्यासियों ने मठ-मंदिरों में डेरा डाल दिया तो नेमियों ने अपने-अपने ठिकानों में रात्रि विश्राम कर मंगलवार की शाम का इंतजार शुरू कर दिया।