विश्वनाथ प्रताप सिंह
सिंधोरा/संसद वाणी : थाना प्रभारी निकिता सिंह नें आज रक्षाबंधन के इस महा पर्व पर राखी बांध कर पेश की मिसाल जानकारी के अनुसार थाना के हीं कांस्टेबल बबलू गिरी कों इस पवित्र पर्व पर राखी बांधी व भाई प्रेम की मिसाल क़ायम की थाना प्रभारी नें व सभी थाना पर उपस्थित लोगों कों उन्होंने बताया की रक्षासूत्र के इस पर्व पर इस रक्षा की लाज और हिफाज़त करने की नीयत दिल में कर लीजिये क्यों की इस पवित्र पर्व पर बहनो ने बस भाई के हाथ की कलाइयों पर रक्षा बाँधा इस आशय से की दिल और खून से जुड़े इस रिश्ते की पवित्रता के साथ निर्वहन हो और खुद के हिफाज़त के सोच से बहने गौरान्वित महसूस करती हैं खुद को
वहीं ये रक्षा का सूत्र बस भाइयों की कलाई देखता है सदियों से आज तक इस रक्षा सूत्र ने धर्म ज़ात मज़हब हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई नहीं देखा बस भाई बहन का अटूट प्यार देखा धर्म और दुनियावी राजनीति से परे इस पावन पर्व मनाया जाता है |