विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : बड़ागांव स्थानीय न्यायपंचायत बेलवा स्थित ग्राम खटौरा के ग्राम वासियो एवं श्रद्धालू राम भक्तो द्वारा पावन श्रावण मास मे नकटावीर हनुमान जी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पून: निर्माण का लिया गया संकल्प । ग्रामीण सर्व समाज भक्त जन सहर्ष आपसी सहयोग से सुंदरकांड पाठ का आयोजन करके हनुमान मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धा और भक्ति के साथ धार्मिक अनुष्ठान कार्य नीव नव निर्माण हेतु भूमिपूजन विधि विधान से किया गया।
काफी वर्षों से बना मंदिर क्षतिग्रस्त हो जाने के वजह से मंदिर का पुन:निर्माण करवाया जा रहा है। नकटावीर हनुमान जी मंदिर का निर्माण कार्य खटौरा ग्राम वासियो एवं हनुमान भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है।जय श्री राम का जय घोष कर कार्यक्रम कों समाप्त किया गया |