पिंडरा/संसद वाणी : भाई और बहनों के बीच का पवित्र रक्षाबंधन का त्योहार ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मना। इस दौरान बाजारों और सड़कों पर खूब भीड़ दिखी।
क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, कठिराव, कुआर, नेवादा, मंगारी, ओदार, सिंधोरा व गरथमा बाजार में मिठाई व कपड़ो के दुकानों पर खूब भीड़ दिखी। वही क्षेत्र के गांवों में भी लोग भाई से राखी बंधवाने के बाद उपहार व आशीर्वाद देते दिखे। राखी के त्योहार को लेकर बच्चो में ज्यादा उत्साह दिखा। रेशम के धागों से सजी विविध प्रकार की राखियों का क्रेज दिखा। वही शास्त्र अनुसार दोपहर डेढ़ बजे बाद बहनों ने परम्परागत ढंग से भाइयों के कलाई में रक्षा बांध रक्षा का वचन लेने के साथ आरती उतारी और आशीर्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here